Block -chohtan | Dist- Barmer,Rajasthan

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रवेश के लिए पंजीयन/आवेदन

Child of Widow/Divoce Parents HIV Aids Suffering BPL/NonBPL Disabled
संलग्न - 1. जन्म तिथि प्रमाण पत्र (विद्यालय अध्ययन प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र)
2.प्रवेश हेतु विशिष्ट श्रेणी में आने का प्रमाण पत्र(बिन्दु संख्या 5 पर उल्लेखित)
3.आवासीय पते का प्रमाण पत्र
4.दूरी की घोषणा
5.गत कक्षा उत्तीर्ण होने/भाग लेने का प्रमाण पत्र उपरोक्त दस्तावेजों के अभाव में पंजीयन प्रपत्र स्वीकार्य नहीं होगा।
नोट-छात्र/छात्राके प्रवेश हेतु चयनित होने पर प्रवेश आवेदन प्रपत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है इन के अभाव में प्रवेश रद्द कर दिया जावेगा।
1. छात्र/छात्रा के स्वयं का तथा माता-पिता के आधार कार्ड की फोटोप्रति।
2. छात्र/ छात्रा के स्वयं के मूलनिवास व जाति प्रमाण पत्र की फोटो प्रति।
3. छात्र/छात्रा की बैंक खाता पास बुक की फोटो प्रति।
4. छात्र/छात्रा के गत विद्यालय से मूल टी.सी. व मूल प्रगति पत्र।
5. छात्र/छात्रा की तीन पास पोर्ट साईज फोटो।
6. भामाशाह कार्ड की फोटो प्रति।
7. माता-पिता/अभिभावक के पेन कार्ड की फोटोप्रति।
विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु इस प्रकार होनी चाहिए । इस आयु सीमा में ही प्रवेश होगा।
कक्षा कक्षा जिस वर्ष में प्रवेश मांगा जा रहा है जिसकी 31 मार्च को बच्चे की न्यूनतम आयु जिस वर्ष में प्रवेश मांगा जा रहा है जिसकी 31 मार्च को बच्चे की अधिकतम आयु
VI 10 वर्ष 12 वर्ष
VII 11 वर्ष 13 वर्ष
VIII 12 वर्ष 14 वर्ष
IX 13 वर्ष 15 वर्ष
XI 14 वर्ष 16 वर्ष











मैं एतद द्वारा यह प्रमाणित करता हूँ कि उपर्युक्त प्रविष्टिया मेरी जानकारी में सत्य है।